Samrat Choudhary News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. पहले तो चर्चा उठने लगी है कि निशांत कुमार राजनीति में आएंगे और नीतीश कुमार की जगह निशांत लेंगे. तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कई बार नीतीश कुमार को अस्वस्थ होने की बात बताया है. प्रशांत किशोर भी ने भी कहा कई बार कहा है कि अब वह मुख्यमंत्री बने रहने के काबिल नहीं है.
सम्राट चौधरी का विपक्ष को करारा जवाब
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने कहा है कि मेरे पिताजी पूरी तरह स्वस्थ हैं और अभी और 5 साल वह मुख्यमंत्री रह सकते हैं. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने शनिवार को विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा है कि चिंता मत करिए नीतीश कुमार अभी 15 साल और काम करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार को लगातार हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि जब बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाना प्रतिबंधित है तो 15 साल से ज्यादा की सरकार चलाना क्या उचित है. अब उस पर सम्राट चौधरी ने कहा है यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू प्रसाद का परिवार लगातार नीतीश कुमार को गाली देने का काम कर रहा है, लेकिन नीतीश कुमार अभी और 15 साल काम करेंगे चिंता मत करिए.
पहले क्या बोले थे दिलीप जायसवाल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा यह हमारा केंद्रीय बोर्ड तय करेगा. बाद में मुकर गए और उन्होंने कहा कि हम तो इस नारे के साथ चुनाव मैदान में है कि 2025 फिर से नीतिश. अब सम्राट चौधरी ने फिर से नीतीश के ही अगले 15 साल तक सरकार में बने रहने का दावा कर दिया है.
इस दावे के साथ ही तेजस्वी यादव को भी एक बड़ा जवाब दिया है, क्योंकि तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर हमला करते रहे हैं और उन्होंने कहा कि अब बिहार में तो मुख्यमंत्री है ही नहीं उनकी जगह तो सरकार कोई और चला रहा है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: '15 साल की पुरानी गाड़ी नहीं चलेगी', तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान ने दिखा दिया आईना