Deputy CM Samrat Chaudhary: पटना से बुधवार को सम्राट चौधरी दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वांचल वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे. दिल्ली में विधानसभा चुनाव है. स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. वहीं प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर हुई भगदड़ की घटना पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी और यूपी के सीएम घटना की पूरी समीक्षा कर रहे हैं. सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
केजरीवाल से लेंगे मतदाता- सम्राट चौधरी
दिल्ली चुनाव पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार कमल खिलेगा. दिल्ली में केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों को बेइज्जत करने का काम किया है. पूर्वांचल के मतदाताओं को केजरीवाल ने फर्जी कहा है. वहां के मतदाता केजरीवाल से बदला लेंगे. जगह-जगह शराब की दुकाने खुलवाई गईं. लोगों को शराब पिलाने की व्यवस्था केजरीवाल ने की है. केजरीवाल को नकारने का काम जनता करेगी. इस बार सिर्फ कमल खिलने वाला है.
मजबूती के साथ एकजुट होकर एनडीए वहां चुनाव लड़ रहा है. केजरीवाल का सफाया तय है. बता दें सम्राट चौधरी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. दिल्ली में एनडीए उम्मीदवारों के लिए कैंपेन करेंगे. इनके जरिए बीजेपी पूर्वांचल खासकर बिहारी वोटरों को साधने की कोशिश में है. दिल्ली में करीब 24 फीसदी पूर्वांचल वोटर हैं. सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता हैं.
68 सीटों पर लड़ रही है दिल्ली में बीजेपी
पांच फरवरी को वोटिंग होनी है. आठ फरवरी को नतीजे आएंगे. दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. एनडीए में बीजेपी 68, जेडीयू एक और लोजपा रामविलास भी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी का किसी से गठबंधन नहीं है. उसने सभी 70 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव के मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: 'जल्द आपके बीच आ रहा हूं...', शिवदीप लांडे की इस पोस्ट ने मचाई हलचल, नए रूप का लोगों को बेसब्री से इंतजार