बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो दिनों से लापता युवक का शव कुएं में बरामद किया गया. घटना जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढोली गांव की है. बताया जाता है कि पिढोली गांव निवासी सोहन पासवान का 21 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था और वो रविवार की रात एक बजे से ही लापता था. परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे.

बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था युवक

इसी क्रम में सोमवार की सुबह गांव के बाहर कुंए पर रणधीर के चप्पल मिले, जिसके बाद लोगों ने कुएं से उसका शव बरामद किया. इधर, घटना की सूचना पर तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए. बताया जाता है कि रणधीर कुमार शरीफ युवक था और वह गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था.

Vaishali News: CM नीतीश कुमार और पशुपति कुमार पारस पर बरसे चिराग पासवान, पानी पीकर चाचा को दिया खुला चैलेंज

कई तरह की चर्चा कर रहे लोग

स्थानीय लोगों की मानें को उसका किसी से किसी तरह का विवाद नहीं था. ऐसे में उसकी इस कदर मौत की घटना के बाद लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रणधीर कुमार की हत्या की गई है या उसके साथ कोई हादसा है. मौके पर पहुंचे डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरा मामला क्या है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. मैनुअली और टेक्निकल आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर पवन सिंह, निरहुआ, खेसारी से लेकर इन भोजपुरी सिंगर्स के भक्ति गीत जरूर सुनें, पूरी तरह हो जाएंगे शिव में लीन

Bihar Budget 2022: बचौल के बयान पर ‘भूचाल’, बिहार विधानमंडल की कार्यवाही रुकी तो बैकफुट पर आ गए BJP विधायक