सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में रविवार को पुल नीचे अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मिली जानकारी अनुसार जिले के जदिया थाना क्षेत्र के तमकुल्हा पुल के समीप एनएच-327 ई के किनारे से अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की गई है. अहले सुबह स्थानीय लोगों ने अधेड़ का शव सड़क किनारे देखा, जिसके बाद वे सकते में आ गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर जदिया पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी.
पुलिस ने घटना की पुष्टि
इधर, घटना की पुष्टि करते हुए जदिया थानाध्यक्ष ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि किसी अन्य जगह अधेड़ की हत्या कर, शव को सुरसर नदी पुल के नीचे फेंक दिया गया है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही शव की पहचान कर हत्या के कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि बीते दिनों जिले के पिपरा से भी दो अज्ञात शव की बरामदगी की गई थी. हालांकि, इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने नेपाली डॉक्टर समेत कई अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि पैसों के विवाद में दोनों की हत्या की गई थी.
यह भी पढ़ें -
कैमूरः जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल की कोरोना से मौत, बच्चों को घर ले गए परिजन
टारगेट से कम जांच करने वाले नौ CHC प्रभारी नपे, CS ने वेतन कटौती का दिया आदेश; मांगा स्पष्टीकरण