पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया नगर के आमना उर्दू हाई स्कूल के पास गोपालपुर के छवरहिया निवासी राहुल यादव को मंगलवार की देर रात गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया. अपराधी राहुल यादव पर गोली चलाता रहा लेकिन गनीमत यह रही कि बंदूक से गोली नहीं निकल पाई, जिससे राहुल की जान बच गई. यह पूरा घटनाक्रम एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.


बताया जा रहा है कि राहुल बेतिया के कमलनाथ नगर स्थित एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में काम करता है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और राहुल यादव काफी डरा हुआ है.



वहीं कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि घटना के बाद एक स्थानीय नागरिक ने अपने फोन से पीड़ित राहुल यादव से बात कराया उसने घटना की जानकारी दी. सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है जिसमें हमलावर फायरिंग करने का प्रयास कर रहा है. 


पीड़ित राहुल ने इस संबंध में किसी प्रकार की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राहुल यादव छावनी से उतरवारी पोखरा की तरफ बाइक से आ रहा था. इसी बीच आमना उर्दू हाई स्कूल के पास वह एक व्यक्ति से बात करने लगा. तभी एक अपराधी पैदल राहुल के पास आया और उसने देसी कट्टा निकालकर राहुल पर फायरिंग करने का प्रयास किया.


राहुल अपनी जान बचाकर बाइक छोड़कर इधर उधर भगाता हुआ नजर आ रहा है लेकिन राहत की बात है कि अपराधी की बंदूक से गोली नहीं निकल पाई और राहुल की जान बच गई. स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए पीछा किया लेकिन अपराधी बंदूक लहराते हुए फरार हो गया.


इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में 'आनंद' की राजनीति! 'R' फैक्टर से 'M' को फायदा या नुकसान? | जानिए बड़ी बातें