मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग दहशत में आ गए. बुधवार (27 दिसंबर) की सुबह बीच चौराहे पर एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के राम बाग इलाके की है. बीच चौराहे पर गोली मारकर हुई हत्या के बाद अचानक अफरातफरी का माहौल बन गया. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.


हत्या के विरोध में लोगों ने किया हंगामा


घटना से आक्रोशित हुए लोग दुकानों को बंद करवाने लगे. सड़क को जाम कर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया. उग्र भीड़ सुनने के लिए तैयारी नहीं थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी टाउन भी घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों को समझाया.


दुकान पर जा रहा था युवक, बदमाशों ने कर दी हत्या


मृतक युवक की पहचान अफरोज के रूप में की गई है. वह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामराजी मोहल्ले का रहने वाला था. घटना के संबध में बताया जाता है कि चौक पर ही उसकी मटन की दुकान है. अफरोज और उसका भाई यहां बैठते थे. बुधवार की सुबह अफरोज दुकान पर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार बदमाश पहुंचे और गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक अफरोज को दो गोलियां लगी हैं. घटना के बाद से पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों को समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.


इस संबंध में मिठनपुरा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है. उनकी तलाश की जा रही है. परिजनों के बयान पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर में पुलिस के डर से नदी में कूदा युवक, डूबने से मौत, परिजनों ने किया बवाल