Bihar News: आरा में आभूषण कारीगर से हुई लूटपाट का नवादा थाना पुलिस ने गुरुवार (16 जनवरी) को खुलासा कर दिया. 24 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. लूटे गए 630 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं. बीते बुधवार को अल सुबह नवादा थाना क्षेत्र में लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया गया था.

गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल पड़ाव मोड़ भह्वी निवासी अमन कुमार, इब्राहिम नगर निवासी राहुल कुमार उर्फ गोलू कुमार, अंकित कुमार, धरहरा निवासी प्रियांशु कुमार, नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा कृष्णा नगर निवासी अमित कुमार और कोईलवर थाना क्षेत्र के बाग मझौंवा गांव निवासी सचिन कुमार के रूप की गई है. इनमें लाइनर से लेकर लुटेरों को संरक्षण देने वाले तक शामिल हैं. पुलिस को अभी तीन और अन्य बदमाशों की तलाश है.

हथियार के बल पर लूटा था सोना

इस मामले में एसपी राज ने बताया कि बुधवार की सुबह नवादा थाना क्षेत्र के कश्यप नगर मोहल्ले में रहने वाले (मूल रूप से पटना निवासी) आभूषण कारीगर नागेंद्र कुमार से हथियार का भय दिखाकर बाइक सवार बदमाशों ने 630 ग्राम सोने के जेवरात लूट लिए थे. घटना को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी और आभूषण की बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष विपिन बिहारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई. डीआईयू के साथ टीम ने जांच शुरू की. इसके बाद लूट में शामिल छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस तरह दिया था गया था घटना को अंजाम

बताया गया कि आरोपियों के पास से कारोबारी से लूटे गए 630 ग्राम सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं. लूट कांड में शामिल तीन अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है. पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि अमन कुमार की सूचना पर दो बदमाश न्यू पुलिस लाइन से ही कारोबारी के पीछे लगे थे. वे कारोबारी के ऑटो का बाइक से पीछा कर रहे थे. संकट मोचन नगर के पास दूसरी बाइक पर दो अन्य अपराधी भी पहुंच गए. इसके बाद जापानी कृषि फार्म के गेट के पास चारों बदमाशों की ओर से ऑटो रोककर कारोबारी को उतार लिया गया. 

लूटकांड में सामने आई 9 लोगों की संलिप्ता

पुलिस के अनुसार लूटपाट करने में अंकित, गोलू, सचिन और अमित शामिल थे. प्रियांशु कुमार ने बदमाशों को संरक्षण दिया था. घटना में कुल नौ बदमाशों की संलिप्तता सामने आई है. इनमें लाइनर और संरक्षण देने वालों से लेकर लूट करने वाले बदमाश तक शामिल हैं. अमन कुमार की ओर से लूट की इस घटना में लाइनर का काम किया गया था.

एसपी ने बताया कि यह पता किया जा रहा है कि बदमाशों की ओर से लूट के बाद सोने और आभूषण को कहां बेचा जाता है. अब तक की जांच के अनुसार पटना की दुकान में लूट के सोने को डिस्पोजल किए जाने की बात सामने आई है. इसकी पड़ताल की जा रही है. मामला सही पाए जाने पर उस दुकानदार के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पहले भी लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं. इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में जाने वाले हो जाएं सावधान! भूलकर भी न करें ये काम, बिहार पुलिस ने दी चेतावनी