सीतामढ़ीः बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासेपुर गांव में रविवार की रात डकैतों ने पूर्व सरपंच जय प्रकाश सिंह उर्फ राकेश सिंह के घर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. हथियारबंद डकैतों ने घर में धावा बोला और नकद समेत करीब 3.50 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना रात के करीब ढाई बजे की है. सभी डकैत नकाबपोश थे. लूटपाट के दौरान डकैतों ने गृहस्वामी के परिजन से मारपीट भी की. पूर्व सरपंच की बेटी ने विरोध किया तो उसे भी पीटा.

पीड़ित परिवार का कहना है कि सभी डकैत हथियार से लैस थे और स्थानीय भाषा बोल रहे थे. गृहस्वामी जय प्रकाश सिंह ने कहा कि डकैतों ने करीब तीन लाख के जेवरात, 20 हजार नकद और दो मोबाइल लूट कर ले गए हैं. कहा कि डकैतों द्वारा दोनों मोबाइल लूट लिए जाने के कारण समय पर घटना की सूचना पुलिस को नहीं दे सके. सूचना पर सुबह में पुलिस पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद थानाध्यक्ष अमृता सिंह ने घटना की जांच की. इस दौरान पूर्व सरपंच से जानकारी भी ली. पुलिस ने बताया कि डकैतों को शीघ्र चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- खेसारी लाल को मिली पत्नी और बेटी से रेप की धमकी, नीतीश कुमार को किया ट्वीट, कहा- मेरे परिवार को कुछ हुआ तो...

स्थानीय ही हो सकते हैं डकैत

डकैतों के स्थानीय भाषा में बात करने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि डकैत स्थानीय ही होंगे. पुलिस को दो गई जानकारी के अनुसार, डकैती के दौरान अपराधियों ने पूर्व सरपंच की पुत्री ज्योति कुमारी के साथ मारपीट भी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में ज्योति ने बताया कि वह सभी डकैतों का विरोध कर रही थी. इसी को लेकर तीन चार डकैतों ने उसे रॉड और डंडे से मारकर घायल कर दिया. 

यह भी पढ़ें- Watch: नहीं रुक रहा तमंचे पर डिस्को, अब आरा से वायरल हुआ वीडियो, बार-बालाओं के साथ फायरिंग करते नजर आए युवक