पटना: पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एलसीटी घाट पर सोमवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने जांच की तो उसकी पहचान पप्पू सिंह के रूप में की गई. वह छपरा के रिविलगंज प्रखंड स्थित इनई गांव का रहने वाला था. मुखिया की हत्या के मामले में 17 साल जेल में रहकर पांच महीने पहले ही लौटा था. घटना के वक्त वह चाय की दुकान पर चाय पी रहा था. इसी दौरान बाइक से आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पप्पू सिंह को सात से आठ गोली लगी. कहा जा रहा है कि पप्पू सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.


मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पप्पू सिंह पर छपरा के रिविलगंज प्रखंड स्थित नई पंचायत के मुखिया नीरज सिंह की 2005 में हत्या करने का मामला दर्ज था. वह 17 साल सजा काटकर पांच महीने पहले ही बाहर आया था. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्यारों की पहचान करने में टीम जुटी है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी, नकद, आधार कार्ड, मोबाइल समेत कई सामान गायब


बदले की भावना से हत्या की आशंका


पप्पू सिंह पर 2005 में इनई पंचायत के मुखिया नीरज सिंह की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया था. सूत्रों बताते हैं कि पप्पू सिंह अपराधी किस्म का आदमी था. उस पर पहले से कई मामले दर्ज थे. मुखिया नीरज सिंह और पप्पू सिंह दोनों इनई गांव के ही रहने वाले थे. 2005 में ठेकेदारी लेने को लेकर नीरज सिंह और पप्पू सिंह में विवाद हुआ था. पप्पू सिंह ने एक टेंडर की मांग मुखिया से की थी जिसे मुखिया नीरज सिंह ने देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद नीरज सिंह की हत्या हो गई थी. हत्या के बाद से ही दोनों परिवार के बीच संबंध ठीक नहीं थे. आशंका जताई जा रही है कि कहीं हत्या बदले की भावना से तो नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन को झटका! RJD को छोड़ विधानसभा चुनाव में JDU को साथ देने वाला यह नेता BJP में शामिल