छपरा: रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार में घर में घुसकर बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी. घर में कोई नहीं था. मंगलवार (2 मई) की रात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि हत्या की वजह सामने नहीं आई है. धारदार हथियार से हमला कर व्यवसायी को मारा गया है. मृतक जयप्रकाश प्रसाद (55 साल) की रिविलगंज बाजार में ही दुकान थी. घर में कोई नहीं था. इसी को देखते हुए व्यवसायी को टारगेट कर वारदात को अंजाम दिया गया है.


हाजीपुर में थी शादी, वहीं गए थे परिजन


फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक जयप्रकाश के रिश्तेदार की शादी थी. परिवार के सभी सदस्य इस शादी में शामिल होने के लिए रात में गए थे. शादी हाजीपुर में हुई थी. वहां से लौटकर सुबह आए तो घर के अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए. जयप्रकाश लहूलुहान होकर पड़े थे. धारदार हथियार से हमला किया गया था.


घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. शोर के बाद आसपास के लोग भी जुट गए. घटना की सूचना रिविलगंज थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. धारदार हथियार से हमले के बाद व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई थी.


पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा सदर अस्पताल


रिविलगंज थाने की पुलिस ने बताया घटना की जांच चल रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. रिविलगंज के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि हत्या के इस वारदात के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि कैसे हत्या हुई है.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: सदर अस्पताल में पुलिस और वकील में हो गई मारपीट, जांच के लिए किशोर को लाया गया था, जानें पूरा मामला