राजधानी पटना में सोमवार (24 नवंबर, 2025) को दिनदहाड़े एक शख्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर दोनों बदमाश भी मॉब लिंचिंग में मारे गए. घटना पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डोमाचक गांव की है. एक बाइक से दो बदमाश मर्डर करने के लिए पहुंचे थे. 

Continues below advertisement

मृतक की पहचान 75 वर्षीय अशर्फी राय के रूप में की गई है. दोनों बदमाशों की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी. गोली मारकर जब ये दोनों भागने लगे तो मौके पर मौजूद लोगों ने घेर लिया और दोनों को पीट-पीटकर मार डाला.

पूर्वी एसपी ने की घटना की पुष्टि

पटना के पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि घटना शाम के करीब साढ़े चार से पांच बजे की है. अशर्फी राय अपने घर के बाहर बैठे थे. इतने में दो अपराधी पहुंचे और गोली मारकर निकल गए. इसी बीच में आसपास के जो लोग थे उन्होंने घेर लिया. इन दोनों की पिटाई कर जिससे इनकी मौत हो गई. 

Continues below advertisement

एसपी परिचय कुमार ने कहा कि जिस व्यक्ति (अशर्फी राय) को गोली लगी थी उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया था. इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई. घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची है. एफएसएल की टीम भी पहुंचने वाली है. सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुए हैं.

घटना का कारण अभी पता नहीं

घटना के पीछे का कारण क्या है यह पता नहीं चला है. इसको लेकर एसपी ने कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. अभी इस घटना पर कोई जानकारी देना सही नहीं होगा. जहां पर गोली मारी गई है वहां से खोखा बरामद किया गया है. एसपी परिचय कुमार ने कहा कि अभी तक मरने वाले बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है. एक तरह से इनकी मॉब लिंचिंग हुई है. 

उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है. अब जांच के बाद देखना होगा कि पुलिस क्या कुछ बताती है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- मधेपुरा में सुबह-सुबह हुआ सड़क हादसा, बारात से लौट रही स्कॉर्पियो नदी में पलटी, 2 लोगों की मौत