सीवान में गुरुवार (27 नवंबर, 2025) को एक ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये के गहने की लूट हो गई. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार की है. छह की संख्या में हथियार बंद बदमाशों ने इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. 10 से 12 राउंड फायरिंग की भी बात कही जा रही है. 

Continues below advertisement

ज्वेलरी शॉप के मालिक कृष्णा सोनी को दुकान के अंदर बंधक बनाकर बदमाशों ने गहनों को एक बोरी में भर लिया और फरार हो गए. एक अनुमान के मुताबिक लूटे गए गहनों की कीमत 50 लाख तक हो सकती है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

2 बाइक से आए थे सभी छह बदमाश

इस लूटपाट की वारदात से जुड़ा वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि दो बाइक से छह बदमाश आए हैं. एक पर तीन बदमाश बैठे हैं. फायरिंग कर रहे हैं. दूसरी बाइक पर दो बदमाश बैठे हैं. वहीं तीसरा बदमाश बोरी लेकर खड़ा है. इसके बाद वो भी उसी बाइक पर बैठकर फायरिंग करते हुए भागने लगता है.

Continues below advertisement

पकड़ा गया एक बदमाश

दूसरी ओर इस घटना में शामिल छह में से एक बदमाश के पकड़े जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि लोगों ने खदेड़कर एक बदमाश को पकड़ लिया. यह बदमाश टारी गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बदमाशों के भागने का जो वीडियो बनाया है वह वायरल हो रहा है. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

सीवान के एसपी मनोज कुमार ने घटना की पुष्टि की है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है. बता दें कि जिले में पहले भी इस तरह से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. इस घटना से एक बार फिर पुलिस और कानून-व्यवस्थ पर सवाल उठने लगा है.

यह भी पढ़ें- नवादा: पुलिस हिरासत में नाबालिग की मौत, ग्रामीणों ने थाने पर बोला हमला, प्रेम-प्रसंग का मामला