बाहुबली अनंत सिंह के क्षेत्र मोकामा में गुरुवार (30 अक्टूबर, 2025) को हुई दुलारचंद यादव की हत्या से सियासत तेज हो गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने हमला बोला है. उधर इस पूरी घटना पर पुलिस की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बताया गया है कि कैसे पूरी घटना हुई है. जांच शुरू कर दी गई है. 

Continues below advertisement

रोहिणी आचार्य ने इस घटना को लेकर एक्स पोस्ट में लिखा है, "मारने, मरवाने, काटने, कटवाने वालों ने बिहार में कैंप कर हत्या का तांडव शुरू करवा दिया… जंगलराज की मनगढ़ंत कहानी गढ़ने वालों के राक्षसराज की बानगी है ये.."

एफआईआर दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई

इस घटना को लेकर बाढ़ के एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि जो टाल क्षेत्र है वहां दो पार्टियों का काफिला जा रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर गोली मारने और गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया जा रहा है. एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. एफएसएल की टीम को सूचित कर दिया गया है. घटनास्थल पर टीम आकर बारीकी से जांच करेगी. जो भी होगा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Continues below advertisement

घटना के कारण को लेकर कहा कि अनुसंधान किया जा रहा है. दुलारचंद यादव हैं जिनकी हत्या की गई है. गोली मारी गई है. फिर गाड़ी चढ़ाने की बात भी कही जा रही है. कुछ लोगों पर आरोप लगाए जा रहे हैं. इस संबंध में हम लोग आवेदन प्राप्त कर एफआईआर दर्ज करेंगे. 

किसी के नाम का जिक्र किया गया है? इस सवाल पर एसडीपीओ ने कहा, "देखिए अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. फिर भी प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है उसके आधार पर हम लोगों ने जांच शुरू कर दी है. जैसे ही आवेदन मिलता है या फिर हम लोग बयान लेकर हम लोग तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करेंगे. चुनाव से भी संबंध है क्या इस पर कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें- मोकामा में जन सुराज के समर्थक की गोली मारकर हत्या, अनंत सिंह पर हमले का आरोप