आराः बिहार के भोजपुर जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लोग विवाद के दौरान रायफल और बंदूक लहराते नजर आ रहे है. उनके अलावा वीडियो में कई ऐसे भी लोग हैं जो लाठी डंडे लेकर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव का है. 24 नवंबर को घटना हुई थी जिसका वीडियो अब कुछ दिनों से वायरल हुआ है जिसके बाद मामला सामने आया है.


24 नवंबर को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव में जमीन पर कब्जा करने के विवाद में फायरिंग की गई थी. घटना को लेकर कौंरा गांव निवासी लोकनाथ सिंह ने रिटायर्ड फौजी सुदामा सिंह, अर्जुन सिंह, धनंजय सिंह, रंजीत सिंह और अनूप कुमार पर मारपीट एवं गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों पर मामला दर्ज हुआ है. इसके साथ दोनों ही पक्षों पर गंभीर आरोप भी लगे हैं. जगदीशपुर थाने में दोनों पक्षों पर केस हुआ है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का आज से महाआंदोलन, विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में उठ सकता है मुद्दा


पुलिस के मुताबिक इस मामले में लगभग दोनों तरफ के दर्जन भर लोगों को आरोपित किया गया है, लेकिन अभी तक किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं की गई है. वीडियो में दिख रहे हथियार भी पुलिस के हाथ नहीं लगी है. पुलिस घटना में शामिल सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है.


एक साल से चल रहा है विवाद


इस मामले में लगभग एक साल से कौंरा गांव निवासी लोकनाथ सिंह उर्फ बूढ़ा सिंह और रिटायर्ड फौजी सुदामा सिंह के बीच विवाद चल रहा है. करीब 26 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद हमेशा से होता रहा है. बताया जा रहा है कि लोकनाथ सिंह और सुदामा दोनों ही इस जमीन पर अपना दावा करते हैं. फिलहाल पुलिस सबकी गिरफ्तारी को लेकर दबाव बनाने में लगी है.



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बताया NDA से अब तक बिहार को क्या मिला, नीतीश कुमार के सारे MP को कह दिया 'गूंगा-बहरा'