कैमूर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक दुष्कर्म की घटना हुई है. एक व्यक्ति अपनी ही बेटी को भांग पिलाकर नशे के हालते में दुष्कर्म की घटना (Kaimur Crime) को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद उसे बंद कमरे में छोड़कर आरोपी फरार हो गया. नशा खत्म हुआ तो पीड़िता ने छत पर जाकर पड़ोसी से मदद मांगी. इसके बाद पीड़िता घर से बाहर निकली और लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते सोमवार को हुए आरोपी को भभुआ से गिरफ्तार कर लिया.


फोन से घटना की सूचना दी गई थी


इस मामले को लेकर मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फैज अहमद खान ने बताया कि 12 मार्च को एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही बच्ची को भांग की गोली खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले की जानकारी सोमवार को हुई. फोन से पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई थी. थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.


आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास 


पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपी पिता के पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर सात से आठ मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें एक मुकदमा पहले से ही रेप का दर्ज है. मद्य निषेध सहित आर्म्स एक्ट के भी मुकदमे उस पर दर्ज है जिनमें वह आरोपी है. पीड़िता ने अपनी उम्र 16 साल बताई है. यह जांच का विषय है. यह मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है. आरोपी पिता घर का दरवाजा बंद कर भाग गया था कि किसी को इस मामले की जानकारी नहीं हो लेकिन जो भी इस मामले की पीड़िता के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को कैमूर जिला के भभुआ शहर से गिरफ्तार कर लिया. आगे की प्रक्रिया की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar Budget Session: विधानसभा में फिर उठा तमिलनाडु का मामला, माफी मांगने के सवाल पर भड़के विजय कुमार सिन्हा