सिवानः बिहार के सिवान में बीते रविवार की रात पान थूकने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि सिरफिरे युवक ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. सिवान में आठ घंटे के अंदर यह दूसरी घटना है. मामला सराय ओपी थाना क्षेत्र के पुरानी किला पोखरा का है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिला के थाना भवन इलाके के शाहगाजीपुरा के रहने वाले नवाब हसन के पुत्र अहसान मलिक के रूप में हुई है. वह पुरानी किला पोखरा में एक किराए के मकान में अपने अन्य साथियों के साथ रहता था और फेरी लगाकर कपड़े बेचता था.


घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी साथी ने बताया कि रविवार की रात अहसान मलिक अपने कमरे में खाना बना रहा था. उस समय वह पान भी खा रहा था. खिड़की से पान थूकते ही छीटा नीचे खड़े एक युवक को पड़ गया. इसके कारण गुस्से से तमतमाए युवक उपर आया और गाली गलौज करते हुए अहसान को गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही अहसान की मौत हो गई. वहीं, गोली की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में कपड़ा पैक कर रहा अहसान का साथी उसे बचाने गया तो युवक ने उसपर भी हमला कर दिया लेकिन वह बाल-बाल बच गया.


यह भी पढ़ें- Patna Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई मौत, मरने वाले एक युवक के पास से कट्टा भी मिला


48 घंटे के अंदर गोली मारने की यह चौथी घटना


आनन-फानन में अन्य साथियों की मदद से आरोपी को एक कमरे में बंद करके अहसान को सदर अस्पताल लेकर आए. इस बीच स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को कमरे से भगा दिया. बता दें कि सिवान में आठ घंटे के अंदर दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. वहीं, 48 घंटे में यह चौथी घटना है जिसमें चार लोगों को गोली मारी गई है. चार लोगों में तीन की मौत हो चुकी है. घटना के बाद लोगों में दहशत है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.



यह भी पढ़ें- Gandhi Maidan Bomb Blast case: बम ब्लास्ट मामले में आज 9 कैदियों को होगी सजा, नरेंद्र मोदी की सभा में हुआ था धमाका