बांका: जिले के बौंसी थाना अंतर्गत गुरुधाम मोड़ के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की दोपहर भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक से करीब 65 लाख रुपये की शराब जब्त की. ट्रक पर शराब के 620 कार्टन रखे गए थे. इस मामले में ट्रक चालक और तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह बड़ी खेप झारखंड के गिरिडीह से कटिहार लाई जा रही थी. सीमेंट की बोरियों के नीचे शराब छुपाकर रखी गई थी.


उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि महंगे ब्रांड के 620 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई है. गिरफ्तार ट्रक चालक संजय राय और दूसरा तस्कर सुरेश राय वैशाली जिले के बलिया थाना क्षेत्र के भगवानपुर खजूरी गांव के रहने वाले हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि समस्तीपुर के ताजपुर के किसी सोनू के कहने पर वे दोनों बस से गिरिडीह पहुंचे थे जहां डुमरी में उन्हें शराब लदा ट्रक दे दिया गया. शराब को फुसरो-डुमरी-गिरिडीह और भागलपुर होते हुए कटिहार रोड पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी.


बांका में लगातार चलाया जा रहा अभियान


बता दें कि बांका जिले में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान में उत्पाद विभाग को लगातार सफलता भी मिल रही है. जिले की अंतरराज्यीय सीमा से लगने वाली सभी मुख्य सड़क मार्गों पर उत्पाद विभाग द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स की टीम लगातार गश्ती और छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी अभियान के तहत पिछले कुछ सप्ताह के अंदर उत्पाद विभाग की टीम को लगातार कई सफलताएं मिली हैं, जिनमें 5 ट्रक और कई छोटे वाहनों सहित करीब 2 करोड़ रुपये की विदेशी शराब जब्त की जा चुकी है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: जेडीयू ने कहा- 2017 में UP में चुनाव नहीं लड़ना भूल, इस बार अलग फॉर्मूला तैयार