आराः जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया एनएच पर नयका टोला स्थित एक होटल में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की. गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर होटल मैनेजर सहित 12 लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए कुछ लोगों को जेल भी भेजा जाएगा. इनमें युवक और युवतियां भी शामिल हैं, इनके पास से नकद और मोबाइल बरामद किए गए हैं. वहीं मौके से पुलिस ने एक जीजा-साली को भी हिरासत में लिया है.


बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठना किया गया था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो महिलाएं, सात पुरुष और तीन युवतियों को हिरासत में लिया. एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है. पकड़े गए लोगों में कुछ कपल्स भी लग रहे हैं.


कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही पूछताछ


होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 21 साल की एक साली के साथ 51 साल के जीजा को भी एक साथ पकड़ा है. पुलिस दोनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि जब पुलिस होटल में पहुंची तो अंदर से दरवाजे बहुत देर से खोले गए. जब दरवाजा खुला तो नजारा कुछ और ही था.


कई वर्षों से चल रहा होटल में अवैध धंधा


बताया जाता है कि जगदीशपुर के नयका टोला स्थित निर्मला होटल में कई वर्षों से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लग रही थी. होटल में जगदीशपुर के अलावा, बिहिया, पीरो, मलियाबाग, आरा सहित कई इलाके के युवक-युवती और महिलाएं आती हैं. होटल में एक रूम का किराया सात से आठ सौ रुपये लिए जाते थे.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: आरसीपी सिंह ने फिर की नीतीश कुमार की तारीफ, कहा- यह जनता दल यूनाइटेड, ‘डिसयूनाइटेड’ नहीं


बड़ी खबरः पटना में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या, RJD नेता भाई वीरेंद्र का भतीजा भी वारदात में शामिल