Coronavirus News: बिहार में बीते 24 घंटे में फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. बुधवार से गुरुवार तक जांच के बाद 2,379 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. सिर्फ पटना में 1407 केस मिले हैं. दूसरे नंबर पर गया है जहां से 177 मरीज मिले हैं. वहीं, 289 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कुल एक्टिव केसों की बात करें तो आंकड़ा 5,785 हो गया है. बिहार में अब तक सिर्फ एक ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) का मामला सामने आया है. वहीं 24 घंटे में दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है.


बीते 24 घंटे में जीनोम सिक्वेंसिंग के 482 सैंपल की जांच की गई है लेकिन सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई. यह राहत देने वाली बात है. वहीं दूसरी ओर बिहार में लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से बिहार सरकार की चिंता बढ़ गई है. बिहार में गुरुवार को शिवहर जिले को छोड़कर हर जिले से कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. बिहार में लगातार कोरोना विस्फोट के बाद लगातार स्वास्थ्य विभाग तैयारी में लगा है. गुरुवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनने की भी अपील की है.






यह भी पढ़ें- Bihar Coronavirus Guidelines: आज से स्कूल-कॉलेज बंद, सरकारी कार्यालयों में आम लोगों के प्रवेश पर रोक, जानें पूरी गाइडलाइन 


बिहार में कोरोना जांच के आंकड़े (01 से 06 जनवरी तक)



  • 06 जनवरी- 1,73,745

  • 05 जनवरी- 1,64,408

  • 04 जनवरी- 1,44,675

  • 03 जनवरी- 1,18,144

  • 02 जनवरी- 95,875

  • 01 जनवरी- 1,62,459


गुरुवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें



  • स्वस्थ हुए मरीज-289

  • एक्टिव मरीज-5,785

  • रिकवरी रेट-97.56

  • 24 घंटे में मिले मरीज-2,379

  • डेथ प्रतिशत-1.66

  • ओमिक्रोन के केस- 00

  • 24 घंटे में मौत- 02

  • बिहार में ओमिक्रोन के कितने मरीज मिले- 01


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: प्रदेश में फिर बूंदाबांदी के आसार, पटना से अधिक ठंडा रहा छपरा, कल से होने जा रहा मौसम में बदलाव