पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक दिन में 28 नए केस मिले हैं, इस आंकड़े ने सबको चौंका दिया है क्योंकि कई दिनों के बाद एक साथ इतने केस आए हैं. शनिवार से लेकर रविवार तक हुई जांच के बाद रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जो नए मरीज मिले हैं उनमें से सिर्फ पटना से दस और गया के 09 केस हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 98 हो गई है. रविवार को एक साथ आए इतने केस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.


किस जिले से कितने मरीज मिले?


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आठ जिलों से मिलाकर कुल 27 केस आए हैं. भागलपुर से एक, गया से नौ, कटिहार से तीन, पटना से दस, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर और सिवान से एक-एक मरीज मिले हैं. वहीं दूसरे राज्य के एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.   


यह भी पढ़ें- Patna News: जीतन राम मांझी के यहां भोज में ब्राह्मणों के लिए कल क्या-क्या होगा मेन्यू? देख लें लिस्ट और खाने-पीने का समय


रविवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें



  • स्वस्थ हुए मरीज-11

  • कोविड की जांच-1,34,279 

  • अब तक कुल स्वस्थ हुए-7,14,263 

  • एक्टिव मरीज-98

  • रिकवरी रेट-98.32


(नोटः सारे आंकड़े बिहार स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल से लिए गए हैं)


ओमिक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट


बता दें कि बिहार में कोरोना और नए वैरिएंट ओमिक्रोन से लड़ने के लिए लगातार सरकार सख्त कदम उठा रही है. यही वजह है कि नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) को लेकर भी बिहार में ना सिर्फ अलर्ट है बल्कि पांच जनवरी तक नई गाइडलाइन (Coronavirus Guidelines Bihar) भी जारी कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के अधिकारियों को भी सख्त दिशा-निर्देश दिया है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है कि नाइट कर्फ्यू का कोई फैसला लिया जाए. आगे जैसी स्थिति होगी, उस पर विचार कर फैसला लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: विक्रम सिंह और खुशबू को लेकर बनने जा रही वेब सीरीज, इंग्लिश के साथ कई भाषाओं में होगी रिलीज