पटनाः बिहार में लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus Bihar) के नए केसों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कुल 23 नए केस मिले हैं जिसमें पटना में सिर्फ 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही लगातार सातवें दिन भी एक्टिव केसों की संख्या बढ़ गई है. रविवार को 23 नए केसों को मिलाकर बिहार में अब कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 81 हो गई है. लगातार बढ़ रहे आंकड़े चिंताजनक हैं.


बीते 24 घंटे में चार लोग हुए स्वस्थ


रविवार को पटना से 13, भागलपुर में 02, दरभंगा में 01, मुजफ्फरपुर में 02, सीतामढ़ी में 03, वैशाली में 01 और दूसरे राज्य के 01 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को बिहार में 2,00,022 लोगों की जांच की गई है. वहीं अब तक बिहार में 7,14,144 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.32 फीसद है. शनिवार तक रिकवरी रेट 98.33 थी. वहीं शनिवार से लेकर रविवार के बीच में चार लोग स्वस्थ भी हुए हैं.


यह भी पढ़ें- बिहार में 24 से 48 घंटों में दो से तीन डिग्री तक पारे में होगी गिरावट, पटना समेत कई जिलों के मौसम बदले


इस तरह बढ़ते गए एक्टिव केस 



  • 06 दिसंबर को एक्टिव केस- 27

  • 07 दिसंबर को एक्टिव केस- 29

  • 08 दिसंबर को एक्टिव केस- 35

  • 09 दिसंबर को एक्टिव केस- 49

  • 10 दिसंबर को एक्टिव केस- 57

  • 11 दिसंबर को एक्टिव केस- 62

  • 12 दिसंबर को एक्टिव केस- 81


एक सप्ताह में किस दिन मिले कितने मरीज



  • 06 दिसंबर को नए मरीज- 07

  • 07 दिसंबर को नए मरीज- 06

  • 08 दिसंबर को नए मरीज- 09

  • 09 दिसंबर को नए मरीज- 17

  • 10 दिसंबर को नए मरीज- 12

  • 11 दिसंबर को नए मरीज- 08

  • 12 दिसंबर को नए मरीज- 23




यह भी पढ़ें- बिहारः छात्र के स्कूल बैग से भागवत गीता और माला निकला तो शिक्षिका ने डस्टबिन में फेंका, केंद्रीय विद्यालय का मामला