Bihar Coronavirus: बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 3,526 नए मामले आए. वहीं 24 घंटे में 5,907 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 33,122 हो गई है. वहीं पटना एम्स (Patna AIIMS) में सोमवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसमें पटना निवासी 16 साल की नाबालिग, नालंदा निवासी 26 साल का युवक और 52 साल का एक व्यक्ति शामिल है. वहीं पटना एम्स में सोमवार को 18 नए मरीजों को भर्ती कराया गया है.

पटना में कोरोना वायरस के मिले 1,035 नए मामले

रविवार और सोमवार के बीच 1,12,221 सैंपल की जांच की गई जिसमें से पटना के 1,035 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुजफ्फरपुर में 207 नए केस सामने आए. बिहार में संक्रमण दर 3.45% और पटना में 16.01% है. बिहार में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी ठीक है. ये राहत की बात है. रिकवरी रेट रविवार के मुकाबले बढ़ा है. सोमवार को रिकवरी रेट 94.28 रहा जबकि रविवार को 93.95 था.

यह भी पढ़ें- Bihar Weather Report: पटना, नालंदा समेत कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति, जानें अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम 

नए मरीजों में बिहार के टॉप पांच जिले

  • पटना- 1,035
  • मुजफ्फरपुर- 207
  • पूर्णिया- 164
  • भागलपुर- 152
  • बेगूसराय- 143

सोमवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें

  • 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 5,907
  • एक्टिव मरीज - 33,122
  • रिकवरी रेट - 94.28
  • 24 घंटे में मिले मरीज - 3,526
  • 24 घंटे में सैंपल की जांच - 1,12,221

रविवार से सोमवार के बीच हुए कम जांच

24 घंटे में बिहार में कुल 3,526 नए मामले आए. मामले में कमी आने के पीछे वजह ये भी माना जा रहा है कि कम जांच हुए हैं. रविवार और सोमवार के बीच सिर्फ 1,12,221 सैंपल की ही जांच की गई है. इसके पहले डेढ़ से दो लाख के बीच सैंपल की जांच होती रही है.

यह भी पढ़ें- Bihar News: महिला ने चार हाथ-पैर वाले बच्चे को दिया जन्म, परिजन बोले- कलयुग में भगवान ने लिया अवतार