पटनाः बिहार में रविवार को कोरोना के आठ नए केस मिले. समस्तीपुर में सबसे ज्यादा तीन नए मरीज मिले. पटना में दो, शेखपुरा, वेस्ट चंपारण और रोहतास में एक-एक नए केस मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 64 पर पहुंच गई है. रविवार को बिहार के 33 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिले. रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 1,58,698 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई.


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की मानें तो बिहार में अब तक 7,16,033 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 98 हजार 514 जांच की जा चुकी है. बता दें कि इसके पहले शनिवार को जो रिपोर्ट आई थी उसके अनुसार 11 नए मरीज मिले थे. वहीं हर दिन डेढ़ लाख से ऊपर लोगों की जांच की जा रही है.


रविवार को जारी की गई रिपोर्ट के आंकड़े



  • स्वस्थ हुए मरीज- 08

  • कोविड की जांच- 1,58,698

  • अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,16,033

  • रिकवरी रेट- 98.66 फीसद

  • एक्टिव मरीज- 64


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)


'छह माह छह करोड़ डोज' पर दिया जा रहा जोर


बता दें कि बिहार सरकार ने कुछ महीने पहले बैठक की थी जिसमें यह घोषणा की गई थी कि छह महीने में छह करोड़ वैक्सीन लगाई जाएगी. इसको लेकर भी सरकार जोरशोर से प्रचार-प्रसार कर रही है. अभी हाल ही में इस महाअभियान के तहत एक दिन में 27 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है. 


यह भी पढ़ें- 


Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज आएगी केंद्रीय टीम, क्षति का करेगी आकलन


Bihar Politics: तेजप्रताप यादव ने बनाया अपना संगठन, BJP ने कहा- परिवार में न्याय नहीं कर सके लालू यादव