पटना: बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना वायरस के 82 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पटना और समस्तीपुर से 12-12 मरीज मिले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में 10 से कम संख्या में संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 126 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. बिहार में अब एक्टिव केसों की संख्या घटकर 633 हो गई है. इसके पहले सोमवार को बिहार में सिर्फ 54 नए मामले ही सामने आए थे.


मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 13 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी नए केस नहीं मिले. एक तरफ बिहार में कोरोना के मरीज कम हो रहे हैं तो दूसरी ओर तीसरी लहर के आने या संभावित खतरे को देखते हुए तैयारी भी शुरू की जा रही है. पटना के गर्दनीबाग में बीते मंगलवार को ही एक हजार से अधिक एंबुलेंस पहुंचीं. ये सारी एंबुलेंस बिहार के 534 प्रखंडों में भेजी जाएंगी.






तीसरी लहर के पहले ही हो रही बिहार में तैयारी


दरअसल, तीसरी लहर को लेकर सबसे ज्यादा चिंता बच्चों को लेकर हो रही है. इसको देखते हुए सरकार तैयारी में लगी है ताकि किसी तरह की दिक्कत ना हो. दूसरी लहर में बिहार में कई जगहों से एबुंलेंस की समस्या को लेकर भी मामला सामने आया था. इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर की भी दिक्कत होने लगी थी. आनन-फानन में बिहार में कई जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट तक लगाने पड़ गए. इसलिए तीसरी लहर को देखते हुए पहले से ही हर तरह की तैयारी की जा रही है.


मंगलवार को आई रिपोर्ट के आंकड़ों को एक नजर में देखें


स्वस्थ हुए मरीज- 126


कोविड की जांच- 1,40,695


अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,13,815


रिकवरी रेट- 98.58 फीसद


एक्टिव मरीज- 633


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)


यह भी पढ़ें- 


सुशील मोदी का RJD पर निशाना, लालू परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति नहीं बन सकता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष