पटनाः बिहार में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद अब नए कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी को देखते हुए अनलॉक का प्रोसेस शुरू हो चुका है. शुक्रवार की शाम चार बजे आई स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में बीते 24 घंटे में कुल 347 नए कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.
हर दिन 300 से 400 के बीच आ रहे नए मामले
अनलॉक के बाद अब बीते कई दिनों से नए संक्रमित मरीजों की संख्या 300 से 400 के बीच आ रही है. बीते 17 जून को 385 तो वहीं 16 को 370 नए मामले सामने आए थे. बिहार में एक्टिव केस की संख्या भी तेजी से घट रही है. शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या 3,547 है.
नए मामलों में कमी के पीछे गाइडलाइंस का असर
बिहार में एक से डेढ़ महीने पहले जब 14 से लेकर 15 हजार मरीज एक दिन में मिलने लगे थे तो सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक कर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था. इसके बाद से कई चरणों में लॉकडाउन जारी रहा. इसकी वजह से नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आने लगी, तब जाकर सरकार ने गाइडलाइंस के साथ अनलॉक प्रोसेस शुरू किया, जिसका असर आज नए संक्रमितों के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है.
बीते 24 घंटे में एक लाख से अधिक लोगों की जांच
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बीते 24 घंटे में 1,10,608 लोगों की जांच की गई है. वहीं, 24 घंटे में 594 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में अब तक 7,05,967 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. बिहार में रिकवरी रेट 98.17 फीसदी हो गई है.
(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग (बिहार) की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)
यह भी पढ़ें-
बिहारः औरंगाबाद और मोतिहारी में बदमाश बेखौफ, कहीं रुपये छीने तो कहीं पिस्टल दिखा नकद व गहने की लूट