पटनाप्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) में कमी आ रही है लेकिन बिहार के कई ऐसे जिले हैं जहां से लगातार मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department Bihar) की रिपोर्ट से इसके बारे में साफ पता चलता है. मंगलवार की शाम आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 33 नए केस मिले हैं जबकि 76 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव (Coronavirus Active Case) मामले 279 हो गए हैं.

राजधानी पटना, गोपालगंज, मधुबनी, मधेपुरा समेत कई ऐसे जिले हैं जहां से हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, बांका में एक, भागलपुर में एक, ईस्ट चंपारण में एक, गोपालगंज में दो, मधेपुरा में एक, मधुबनी में एक, मुंगेर में एक, मुजफ्फरपुर में एक, पटना में 14, रोहतास में एक, सहरसा में एक, समस्तीपुर में दो, सारण में एक, सीतामढ़ी में एक, सुपौल में एक और वेस्ट चंपारण में दो नए केस मिले हैं. वहीं दूसरे राज्यों से एक सैंपल को पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही मंगलवार को कुल 33 नए मामले दर्ज किए गए हैं.  

यह भी पढ़ें- Bihar Government Jobs: प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की बंपर बहाली, जानें क्या होगी योग्यता, गलत सवालों के कटेंगे अंक

स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department Bihar) की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 24 घंटे में 1,33,048 लोगों की जांच हुई है जिसमें सिर्फ 33 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक राज्य में 8,17,589 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.49 है. एक्टिव केस बिहार में 279 हो गए हैं.

मंगलवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें

  • 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज –76
  • एक्टिव मरीज -279
  • रिकवरी रेट -98.49
  • 24 घंटे में मिले मरीज –33
  • 24 घंटे में सैंपल की जांच –1,33,048

यह भी पढ़ें- Bihar Weather: अब लोगों को सताएगी गर्मी, सहरसा सबसे ठंडा तो बांका और बक्सर रहा अधिक गर्म, होली पर कैसा होगा मौसम?