गया: बिहार में दो दिन पहले तक कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या शून्य हो गई थी. अब सोमवार से संख्या बढ़ने लगी है. इसकी शुरुआत बिहार के गया जिले से हुई है. बोधगया में कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) की संख्या एक ही दिन में तीन गुना बढ़ गई है. सोमवार की सुबह चार लोग पॉजिटिव मिले थे. शाम तक संख्या 11 हो गई. ये सभी विदेशी पर्यटक हैं. 24 दिसंबर को फ्लाइट से आए थे. एक इंग्लैंड और 10 म्यांमार एवं बैंकॉक के हैं. आरटीपीसीआर जांच में अब और सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सबको आइसोलेट किया गया है. 


सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर को बैंकॉक से गया एयरपोर्ट पहुंची थी एक फ्लाइट. इससे विदेशी यात्री उतरे थे. पहले चार की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब यह आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है. कहा कि सुबह तक चार संख्या थी और सोमवार की शाम सात और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में कुल 11 विदेशी पर्यटक संक्रमित हो गए हैं.


टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने आए थे पर्यटक


सिविल सर्जन ने बताया कि 11 लोगों में एक पर्यटक इंग्लैंड का है. इसके अलावा 10 पर्यटकों में बैंकॉक और म्यांमार के लोग शामिल हैं. सभी को जो जहां है वहीं आइसोलेट किया गया है. वहीं एक संक्रमित के बारे में कहा कि उसकी दिल्ली जाने की सूचना है. अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. कहा गया कि सभी विदेशी पर्यटक 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.


बता दें कि बोधगया में तिब्बती आध्यात्मिक बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर हैं. करीब एक लाख विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं की आने की संभावना है. पर्यटकों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है.


यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में बिहटा थाने के चौकीदार की हत्या, ईंट-पत्थर से कूच कर ले ली जान, मारकर झाड़ियों में फेंका