पटना: बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पटना में तीन और सहरसा में 11 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा कई ऐसे भी जिलें हैं जहां से कोरोना के एक भी नए केस सामने नहीं आए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 51 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. बिहार में अब एक्टिव केसों की संख्या घटकर 483 हो गई है.


बिहार के 10 जिलों में नहीं मिले एक भी संक्रमित मरीज


रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 10 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी नए केस नहीं मिले. एक तरफ बिहार में कोरोना के मरीज कम हो रहे हैं तो दूसरी ओर अब बिहार में तीसरी लहरे के आने या संभावित खतरे को देखते हुए तैयारी भी शुरू की जा रही है. जिन जिलों से मामले सामने नहीं आए हैं उनमें अरवल, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, शेखपुरा और शिवहर शामिल हैं.






मंगलवार को आई रिपोर्ट के आंकड़ों को एक नजर में देखें



  • स्वस्थ हुए मरीज- 51

  • कोविड की जांच- 1,51,196

  • अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,14,474

  • रिकवरी रेट- 98.60 फीसद

  • एक्टिव मरीज- 483


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)


बता दें कि बिहार में कोरोना के एक्टिव मामले कम हो रहे हैं. इसको देखते हुए छूट भी दी जा रही है. अभी 11वीं और 12वीं के अलावा कॉलेज-विश्वविद्यालय खोले जाने की अनुमति है, वह भी शर्तों के साथ. अब घट रहे मरीजों को देखते हुए अगस्त के दूसरे सप्ताह से कक्षा एक से 10वीं तक के स्कूलों को भी खोला जा सकता है. शिक्षा मंत्री ने कुछ दिनों पहले ही इस संबंध में जानकारी दी थी. हालांकि तीसरी लहर के संभावित खतरे को भी ध्यान में रखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: 15 अगस्त को CM बनकर तेजस्वी फहराएंगे झंडा, RJD के विधायक के दावे से मची खलबली


बिहारः चिराग पासवान के जैसा ना हो जाए मुकेश सहनी का हाल, JDU सांसद ने कहा- ना बदलें मार्ग