Bihar Corona Update: पटना में 61 समेत बिहार में फिर मिले कोरोना के 155 नए मरीज, 638 पहुंची एक्टिव केसेस की संख्या
Bihar Corona News: भागलपुर में 17, गया और मुजफ्फरपुर में 12-12 नए मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर 1,29,174 सैंपल की जांच पूरे बिहार में हुई. रिकवरी रेट 98.45 है.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. सबसे अधिक मामले राधानी पटना में आ रहे हैं. इसके अलावा भागलपुर, गया, औरंगाबाद, समेत अन्य जिलों में भी मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है. बिहार में अब कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 600 के पार पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 155 नए मरीज मिले हैं. पिछले तीन दिनों की तुलना में यह संख्या अधिक है. इसमें सबसे अधिक ये कोरोना संक्रमितों पटना में मिले हैं. पटना में 61 कोरोना मरीज मिले हैं, इसके बाद गया में 12, भागलपुर में 17, मुजफ्फरपुर में 12 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा खगड़िया में चार, जहानाबाद में चार, लखीसराय में तीन, पूर्वी चंपारण में एक, भोजपुर में एक, बेगूसराय में दो, बांका में चार और अररिया में एक मरीज मिले हैं. नए संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर अब 638 हो गई है. बताया जा रहा है कि नालंदा मेडिकल कॉलेज में शनिवार को तीन डॉक्टर और एक कर्मी संक्रमित मिले हैं.
1,29,174 सैंपल की 24 घंटे के अंदर हुई जांच
पिछले 24 घंटे के अंदर 1,29,174 सैंपल की जांच पूरे बिहार में हुई. इसमें से 155 कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 638 पहुंच गई है. बिहार में विभिन्न सेंटरों पर रैपिड एंटीजन किट व आरटीपीसीआर से जांच की जा रही है. अब तक 8,19,021 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं. बिहार में कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर 98.45 है. ज्ञात हो कि पिछले एक महीने से बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. इसको देखते हुए स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















