पटना: दुनिया भर में कोरोना एक बार फिर से कहर बरपाने को तैयार है. चीन में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron New Variant BF.7) के कारण पूरी तरह से कई राज्य अलर्ट मोड में आ गए हैं. क्योंकि इस नए वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है. शुरुआती तौर पर एक गाइडलाइन जारी हो गई है. इसके तहत बिहार सरकार ने सभी अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट को अलर्ट मोड में रहने को कहा है.


इसी के मद्देनजर पटना जंक्शन पर यात्रियों की कोरोना जांच भी शुरू हो गई ङै. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यहां कैंप लगाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल स्टाफ ने बताया कि सुबह छह बजे से जांच शुरू हो जाती है. तीन शिफ्ट में काम होता है. 6-2, 2-10, 10-6 बजे तक. एंटीजन टेस्ट हो रहा है. रिपोर्ट तुरंत आ जाती है. अब तक कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. यह निर्देश दिया गया है कि अगर कोई कोरोना संक्रमित पाया जाएगा जो उसको आइसोलेट किया जाएगा. दवाइयां दी जाएंगी. कोरोना टेस्टिंग और इलाज सब मुफ्त में होगा.


सारे यात्रियों के डिटेल किए जा रहे नोट


पटना जंक्शन पर लगातार यात्रियों की जांच शुरू कर दी गई है. टेस्टिंग किट, दवा सारी चीजें उपलब्ध हैं. जिनका टेस्ट हो रहा है उन सबका डिटेल रजिस्टर में नोट किया जा रहा है. पुराने अनुभव से सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग इस बार पहले से अलर्ट मोड में है. आज शुक्रवार से एयरपोर्ट पर भी जांच के लिए कैंप लगा है. एयरपोर्ट से भी कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है. यहां भी एंटीजन टेस्ट हो रहा है.


पॉजिटिव मरीज मिलने पर क्या होगा?


पॉजिटिव केस आने पर मरीज को एंबुलेंस से आईजीआईएमएस भेजा जाएगा. पॉजिटिव आने के बाद जीनोम सीक्वेंसिंग भी किया जाएगा ताकि वेरिएंट का पता लगाया जा सके. एयरपोर्ट पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर निर्देश जारी हुआ है. हालांकि लोग इसको लेकर खास अलर्ट नहीं दिख रहे हैं. यात्री पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं या नहीं यह भी चेक हो रहा है.


यह भी पढ़ें- BSSC Paper Leak: बिहार में बीएसएससी तृतीय स्नातक परीक्षा का पेपर लीक! अभ्यर्थियों ने कहा- सेम सवाल आया