Congress Leader Kanhaiya kumar: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में हैं और पद यात्रा कर रहे हैं. शुक्रवार (11 अप्रैल) को उनकी पद यात्रा पटना में होने वाली है. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और कन्हैया कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राजेश कुमार ने कहा कि "कल हमारी नौकरी दो पलायन रोको यात्रा पटना आएगी, जिस तरह बिहार सरकार न लोगों के आर्थिक मदद की बात करती है, ना नौकरी की बात करती तो आखिर करें तो क्या? मीडिया के सामने इसलिए रू-ब-रू होते हैं कि जनहित के मुद्दे सामने आएं." उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को पता नहीं कौन चला रहा है?

यात्रा करते हुए सीएम आवास जाएंगे- कन्हैया 

वहीं कन्हैया कुमार ने कहा कि आज हमारी यात्रा का 26 वां दिन है. कल यात्रा करते हुए सीएम आवास जाएंगे और मिलने की कोशिश करेंगे. बीपीएससी प्रतियोगी और फुटकर दुकानदारों की स्थानीय समस्या है. हर जिले की स्थानीय दिक्कतें हैं. सबने सामने रखी. इस आधार पर हमने मांग पत्र तैयार किया है और मिलकर देने की कोशिश करेंगे. लोकतंत्र ये अधिकार देता है सत्य अहिंसा के रास्ते अपनी मांग रखें.

कन्हैया कुमार ने कहा, "ये यात्रा मूल रूप से विद्यार्थिओं और नौजवानों की यात्रा है. धीरे-धीरे ये यात्रा संघर्ष का रूप ले चुकी है. इसके समापन की जरूरत नहीं है. कल यात्रा का समापन है. ऐसा मत समझिएगा ये संघर्ष की शुरुआत है. दुनिया में नए अवसर पैदा हुए उसमें बिहार का क्या योगदान है. AI के साथ मुझे लगता है EI यानि इमोशनल इंटेलिजेंस की ज़रूरत है.

'बिहार में जीवन जीना कठिन है'

उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को देखिए नतीजा है कि पढ़ते जा रहे हैं और मालूम नहीं कि क्या होगा. सुशासन के दावे में कितनी सच्चाई है. एमएलए, मंत्री के रिश्तेदारों की हत्या हो रही है. शराब बंद हुई और सूखा नशा चल रहा है, क्या हाल कर दिया है. बिहार का मुद्रा एयरपोर्ट्स से ड्रग्स आ रहे हैं. सरकार का जातीय सर्वे आया उसमें 60% भी लोग ग्रेजुएट नहीं हैं. बिहार में जीवन जीना इतना कठिन है कि लोगों को लगता है कि उनकी बात सुनी नहीं जा रही है. 

हालात इतने दर्दनाक हैं कि एक डॉक्टर की पढ़ाई करने वाला स्टूडेंट जिसका एक्सीडेंट होता है.आईजीआईएमएस में अपने अस्पताल में उसे बेड नहीं मिलता है और उसकी प्राइवेट अस्पताल में मौत हो जाती है. इससे ज़्यादा प्रमाण क्या चाहिए? कल पटना शहर में पदयात्रा होगी. सचिन पायलट इस यात्रा का हिस्सा होंगे. ये बिहार को बदलने की यात्रा होगी. 

ये भी पढ़ें: 'मौज मनाइए कि आप बिहार में हैं', मोतिहारी में वायरल हुए पोस्ट के बाद जज साहब की गाड़ी का कटा चालान