भारत जोड़ो यात्रा बिहार: बिहार में गुरुवार से भारत जोड़ों यात्रा की शुरुआत हो रही है. दिन के 11 बजे के आसपास मल्लिकार्जुन खरगे यात्रा का शुभारंभ मंदार पर्वत से करेंगे. पटना आने के बाद यहां से वे बांका के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे जहां जनसभा को संबोधित करने के बाद पदयात्रा में शामिल होंगे. यह पदयात्रा पहले दिन 7.4 किमी चलेगी जिसमें पूरे प्रदेश के सभी जिलों से आये कांग्रेसजन जुटेंगे. यात्रा को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगाए जा रहे.


एक हफ्ते के कैंप के बाद तैयारी पूरी


बांका के मंदार पर्वत से शुरू हो रही इस पदयात्रा के सफलता के लिए कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह एक हफ्ते से लगातार बांका और आसपास के जिलों में कैंप कर रहे हैं. साथ ही बिहार कांग्रेस के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता व संचालन समिति के सदस्य प्रणव झा और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बिहार के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी पिछले दो दिनों से बांका में कैम्प कर रहे हैं. उनके अलावा बिहार कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा और विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा भी लगातार बांका में तैयारियों की समीक्षा करने में मशगूल हैं.


खरगे करेंगे यात्रा का शुभारंभ


इसके साथ ही पार्टी के सांसद, सभी विधायक व विधान पार्षद, पूर्व सांसद व विधायक, पूर्व प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष भी अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार जनसभा की सफलता के लिए कार्यरत हैं. वह पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद वह पदयात्रा की शुरुआत करेंगे. पदयात्रा के पटना पहुंचने पर एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसे सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी. लेकिन यह अभी तय नहीं है. बिहार कांग्रेस की पदयात्रा के समापन पर राहुल गांधी एक जनसभा में शामिल होंगे. वह उस समय तक भारत जोड़ो यात्रा पूरी कर लेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Updates: बिहार में इस दिन से मिलेगी शीतलहर से राहत, IMD का अलर्ट जारी, पटना में टूटा रिकॉर्ड