Patna News: बिहार पहुंचे कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने इंडिया गठबंधन और तेजस्वी यादव को लेकर एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सीएम फेस रहेंगे या नहीं वो इंडिया गठबंधन की सारी पार्टियां तय करेंगी. आने वाला सीएम कौन होगा ये तय मैं नहीं कर सकता, जब इंडिया गठबंधन साथ बैठेगा चर्चा करेगा, निर्णय लेगा. जो होगा वो रखा जाएगा.

सारे दल बैठेंगे वो निर्णय लेंगे- कृष्णा अल्लावरु

कृष्णा अल्लावरु ने आगे कहा, "बिना बैठे हुए यूनिलेटरल निर्णय नहीं ले सकते. गठबंधन की गरिमा कम होगी. सारे दल बैठेंगे वो निर्णय लेंगे. जो इंडिया गठबंधन तय करेगा सारे दलों की सहमति होगी. सीटों को लेकर एसेस चल रहा है. सीटों को लेकर निर्णय नहीं है. चुनौती बड़ी है क्योंकि चुनाव है. कांग्रेस के साथ साथ "इंडिया गठबंधन को एज ए टीम काम करने की ज़रूरत है, तभी सफलता मिलेगी."

उन्होंने कहा कांग्रेस और इंडिया अलायंस के लिए चुनौती है मुद्दों को केंद्र में लाना. जनता के मुद्दों की बात नहीं हो रही है. कांग्रेस जनता की 'A' टीम बनना चाहती है. जब तक कांग्रेस मजबूत नहीं रहेगी इंडिया गठबंधन मजबूत नहीं रहेगा. गठबंधन के हित में है कि कांग्रेस मजबूत रहे. सरकार जब बनेगी तो कांग्रेस का बीजेपी सरकारों से पैमाना बेहतर रहता है. 

आरजेडी के साथ तालमेल में कोई दिक्कत तो नहीं इस पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को मजबूत रखना हमारी प्राथमिकता है और हमें विश्वास है कि आरजेडी भी कांग्रेस के साथ सम्मान, तालमेल और समन्वय बिठा कर चलेगी.  दिक्कत तब आ सकती है जब तालमेल में एक पक्ष की तरफ से कमी रही हो, जिस तरह के नेता हैं उनमें मैच्युरिटी है.

लालू यादव या तेजस्वी से मुलाकात पर क्या कहा?

क्या लालू यादव या तेजस्वी से मुलाकात हो पाई है, इस सवाल पर कहा कि अभी मेरी प्राथमिकता है कांग्रेस को मजबूत करना वक्त आएगा तो बैठ कर बात करेंगे, जो सामाजिक समन्वय के साथ निर्णय लिए जाएंगे वो हम मीडिया के सामने रखेंगे. नमाज और मीट बैन की मांग पर कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के बहुत तरीके हैं. बिहार का विकास वेंटीलेटर पर है. असली मुद्दे पर बात होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि आज कल बीजेपी की ईडी की रेड हो रही है. नीतीश कुमार के मंत्रालय और उनके मंत्रियों के घर छापे पड़ रहे हैं. क्या बीजेपी के मंत्री भ्रष्ट नहीं है. इसका मतलब है कि बीजेपी नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को कमजोर कर रही है. दरार इंडिया गठबंधन में नहीं एनडीए में है. नीतीश कुमार का स्वास्थ्य कमजोर हुआ है, इसका क्या मतलब है उनकी पार्टी कमजोर करोगे. ये किसी दल को अपने पार्टनर के प्रति शोभा नहीं देता.

ये भी पढ़ें: चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी में जुटी कांग्रेस, फिर बिहार आ रहे राहुल गांधी