बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को हालिया बाढ़ से प्रभावित 6.51 लाख से अधिक परिवारों के बैंक खातों में सीधे 456 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के जरिए जारी एक बयान के अनुसार, प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार को 7,000 रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई है.

6,51,602 बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिली राशि

यह राशि पटना स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खातों में हस्तांतरित की गई. बयान में कहा गया, “कुल 456.12 करोड़ रुपये की राशि 12 जिलों के 6,51,602 बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की गई.”

बाढ़ से प्रभावित जिलों में भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि सितंबर में संभावित बारिश को देखते हुए सतर्क रहें.

मुख्यमंत्री ने हाल में ही अनुग्रह सहायता राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति परिवार करने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पटना में एक कार्यक्रम के दौरान इस राहत राशि के वितरण की घोषणा की थी.

अधिकारियों के अनुसार, बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण कई नदियों के उफान पर होने से राज्य के अनेक हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने जानकारी दी कि कुल 6,51,602 परिवारों को 456 करोड़ 12 लाख रुपये की सहायता राशि भेजी गई है. 

बाढ़ प्रभावितों को राहत योजना के तहत बड़ी मदद 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. इससे आस-पास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत योजना के तहत बड़ी मदद की है. उन्होंने बक्सर, भागलपुर, आरा, कटिहार समेत बाढ़ प्रभावित जिलों के ज़रूरतमंद परिवारों के बैंक खातों में प्रति परिवार 7,000 रुपये की सहायता राशि भेजी है.