CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलग-अलग जिलों में चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं. सोमवार (06 मई) को उन्होंने मुंगेर संसदीय क्षेत्र के पंडारक में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच पर मोकामा विधायक और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी मौजूद थीं. सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अनंत सिंह से पुराने रिश्तों को याद किया.


मंच पर बैठीं मोकामा विधायक नीलम देवी की तरफ देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "इनके पति (अनंत सिंह) क्या... इनके पति के ऊपर से सबसे हमारा पुराना संबंध बहुत पहले का न है जी. बीच में थोड़ा बहुत इधर-उधर हो गया जो हमारा पहले पुराना रिश्ता था. अब देखिए वो (नीलम देवी) फिर आ गईं."


नीतीश कुमार ने कहा कि इधर-उधर जो हुआ था, अब खत्म हो गया है. अब वह फिर साथ हैं. हमारे पिताजी से उनके (अनंत सिंह) पिता जी का बहुत रिश्ता था. बराबर आते थे. बहुत ज्यादा मानते थे. इनसे तो हमारा पुराना रिश्ता है. बता दें कि आरजेडी विधायक नीलम देवी ने हाल ही में पाला बदला है और वह अब एनडीए की तरफ आ गई हैं. बीते रविवार को 15 दिनों की पैरोल पर उनके पति अनंत सिंह भी जेल से बाहर निकले हैं.


ललन सिंह को जिताने की सीएम ने की अपील


सभा में सीएम नीतीश कुमार ने मुंगेर सीट से जेडीयू प्रत्याशी और मौजूदा सांसद ललन सिंह को जिताने की अपील की. नीतीश कुमार ने कहा कि ललन सिंह ने सबके लिए काम किया है. जाति नहीं देखी. 2015 में जल संसाधन मंत्री थे. पूरे इलाके में सबसे ज्यादा काम किया. आप लोग याद करिए, मंत्री रहने के दौरान इस इलाके में कितना काम किए हैं. यह सब के लिए काम किए हैं. सवालिया लहजे में कहा कि किसी को छोड़े हैं क्या? सबके हित में काम किया है.


यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi: पटना में पीएम मोदी का रोड शो, दो दिनों के लिए आ रहे बिहार, देखें पूरा कार्यक्रम