बिहार विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद अब गुरुवार (20 नवंबर) को दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
बिहार में गुरुवार (20 नवंबर) को शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.30 बजे शुरू हो जाएगा. इस कार्यक्रम को एबीपी न्यूज़ टीवी के साथ-साथ एबीपी लाइव और एबीपी न्यूज़ के सोशल मीडिया हैंडल जैसे यूट्यूब, एक्स और फेसबुक पर भी लाइव देख सकते हैं.
कहां कहां देख सकते हैं शपथ ग्रहण समारोह का लाइव
लाइव टीवी: https://www.abplive.com//amplive-tv/amp
एबीपी लाइव (हिंदी): https://www.abplive.com//amp
एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
ABP News के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं शपथ ग्रहण समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग
एबीपी लाइव एक्स: https://x.com/ABPNews?lang=en
एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/
'पहली बार हो रहा है ऐसा समारोह'
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस तरह का शपथग्रहण समारोह पहली बार हो रहा है, उत्सव का माहौल बना हुआ है. गांधी मैदान में इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह हुआ था, लेकिन इस बार उत्सव के माहौल में होने जा रहा है.
दो से तीन लाख लोग होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि इस समारोह की खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे. उनके साथ, बिहार भर से लगभग 2-3 लाख मतदाता भी मौजूद रहेंगे. एक उत्सव का माहौल होगा, विकसित बिहार का सपना पूरा करने के लिए हम आगे बढ़ चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व और पीएम मोदी की गारंटी पर लोगों ने भरोसा जताते हुए प्रचंड बहुमत दिया है.
एनडीए की शानदार जीत
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार जीत हासिल करते हुए 243 में से 2023 सीटें अपने नाम की. वहीं महागठबंधन का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया. महागठबंधन के खाते में महज 35 सीटें आईं. वहीं अब बिहार में अगले पांच साल एनडीए की सरकार होगी.