बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को मुजफ्फरपुर जिले में 574.16 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. परियोजनाओं में 167.68 करोड़ रुपये की लागत से रामदयालु नगर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर एक संपर्क मार्ग के साथ एक रेल ओवरब्रिज का निर्माण और 120.93 करोड़ रुपये की लागत से सिपाहपुर से चकमुहब्बत तक एक सड़क का निर्माण शामिल है.
सीएम ने परियोजनाओं की रखी आधारशिला
मुख्यमंत्री ने 44.76 करोड़ रुपये की लागत से चांदनी चौक से रामदयालु नगर तक सड़क के चौड़ीकरण और उन्नयन, चांदनी चौक से बखरी पथ तक सात किलोमीटर सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण (89.77 करोड़ रुपये) और शिवहर-मीनापुर-कांटी सड़क के 9.37 किलोमीटर हिस्से की मरम्मत और चौड़ीकरण समेत अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
वहीं पताही स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सामाजिक सुरक्षा पेंशनभोगियों से भी संवाद किया. मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि आप सम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीएं हमारा लक्ष्य आपको एक अच्छा जीवन जीने में मदद करना है.’’
वहीं लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री को पेंशन की राशि हर महीने 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किए जाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमलोग के खाते में 1100 रुपये की राशि आ गई है. इस राशि में बढ़ोतरी से हमारे परिवार को सुविधा हो रही है. इसके लिए हमलोग आपके आभारी हैं.
दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल की प्रदान
वहीं मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान किया. साथ ही अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभुकों को एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि "हमलोग आपके सम्मानजनक जीवन-यापन के लिए लगातार काम कर रहे हैं. हमलोग चाहते हैं कि आपलोग अपना जीवन अच्छे ढंग से और गरिमा के साथ जी सकें."
दरअसल प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने 5 जनवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर जिले के विकास कार्यों को देखा था और कई विकास योजनाओं की घोषणाएं की थी. इनमें से कुल सात योजनाओं जिनकी कुल प्राक्कलित राशि 574.16 करोड़ रुपये (पांच सी चौहत्तर करोड सोलह लाख रुपये) है, उसी का गुरुवार को शिलान्यास करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे', फिल्म का ये डायलॉग हकीकत बन गया, बाढ़ भी नहीं रोक पाई बारात