Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर एनडीए से जुड़ सकते हैं. सियासी उठापटक से गुजर रहे बिहार से पल-पल नई जानकारी सामने आ रही है. इस बीच खबर है कि आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने नीतीश कुमार को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. सूत्र बताते हैं कि लालू यादव ने शुक्रवार शाम को नीतीश को फोन किया लेकिन वह फोन पर नहीं आए. साल 2017 में जब नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हुए थे तो नीतीश कुमार ने आखिरी समय पर लालू यादव को फोन किया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि ''आपका साथ यहीं तक था, अब हम विदा लेते हैं. आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.''


उधर, पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी के नेताओं की बैठक बुलाई गई थी जो कि समाप्त हो गई है. जबकि जेडीयू ने 28 जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है जो कि सीएम नीतीश के आवास पर होगी. शुक्रवार को आरजेडी और जेडीयू के बीच की दूरी और तल्ख होती दिखी जब राज्यपाल द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित हाईटी में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. उनकी पार्टी से केवल एक नेता आलोक कुमार मेहता आए और बीच में ही वापस चले गए. 


तेजस्वी समेत आरजेडी के ये नेता रहे नदारद
जब तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी के बारे में नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''जो नहीं आए उन्हें ही पूछिए.'' राजभवन में एक कुर्सी पर तेजस्वी यादव के नाम वाली पर्ची लगाई गई थी जिस पर्ची को बाद में हटा दिया गया और उस पर जेडीयू के नेता अशोक कुमार चौधरी बैठ गए. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष से सीएम नीतीश बात करते हुए भी देखे गए. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी भी नहीं पहुंचे थे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में जलपान के आयोजन की परंपरा रही है और ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्तापक्ष के नेता इस तरह से नदारद रहे हैं.


ये भी पढ़ें- बिहार की सियासत पर असदुद्दीन ओवैसी की पहली प्रतिक्रिया, 'मैंने कहा था कि एक दिन...'