Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के सीवान में शुक्रवार (20 जून, 2025) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू के शासन को याद कर एक बार फिर हमला किया. उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) का स्वागत किया. अभिनंदन किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने आरजेडी पर हमला किया. नीतीश ने कहा कि एनडीए सरकार (NDA Government) से पहले वाली सरकार ने कोई काम नहीं किया. पहले लोग घर से निकल नहीं पाते थे. विपक्ष आजकल दुष्प्रचार कर रहा है.
एनडीए सरकार को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हुआ. पीएम मोदी ने जातीय जनगणना कराने का काम किया. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
'हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया'
सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि जब से एनडीए को मौका मिला बिहार में बहुत काम हुआ है. आज इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को सुनने पहुंचे हैं. आज महिलाएं घर से निकल रही हैं. हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया और राज्य में पुल-पुलिया का निर्माण कराया.
वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
सीएम नीतीश कुमार के भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान के जसौली में आयोजित जनसभा से पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही उन्होंने छपरा के मढ़ौरा फैक्ट्री में बने रेल इंजन को भी निर्यात को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा पीएम मोदी ने मंच से पीएम आवास योजना-शहरी के पांच लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी. इसके साथ ही कुल 6684 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया.
यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर का PM मोदी पर बड़ा हमला, बिहार दौरे के पीछे का 'मकसद' बताया