छपरा: बिहार के सारण जिले में सोमवार को निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. टीम ने सदर अस्पताल के क्लर्क को 10 हजार रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, छपरा सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर की ओर से निगरानी विभाग में क्लर्क के खिलाफ शिकायत की गई थी. डॉक्टर आरोप था कि एरियर देने के नाम पर क्लर्क की ओर से लगभग दस हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांगी जा रही है. 

डॉक्टर ने की थी शिकायत 

शिकायत पाकर निगरानी की टीम हरकत में आई और सदर अस्पताल के क्लर्क राकेश कुमार को सोमवार को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, निगरानी विभाग ने शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की थी. जांच में मामले को सही पाने के बाद डॉ. संजीव रंजन को निगरानी की टीम ने दस हजार रुपये देकर भेजा और फिर उन रुपयों को लेते हुए क्लर्क को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया व उसे अपने साथ ले गई.

निगरानी की टीम में शामिल थे ये अधिकारी

निगरानी की छापेमारी टीम में डीएसपी अरुणोदय पांडे, अरुण पासवान, सुजीत सागर, इंस्पेक्टर मिथिलेश जायसवाल, सत्यनारायण राम, श्याम बाबू, सब इंस्पेक्टर संजय चतुर्वेदी, आशीष देवीलाल श्रीवास्तव शामिल थे. निगरानी विभाग द्वारा छापेमारी की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें -

हाजीपुर में पशुपति पारस की 'फजीहत', चिराग की महिला समर्थक ने केंद्रीय मंत्री पर फेंकी स्याही, बदलने पड़े कपड़े 

Bihar Politics: मंत्री मुकेश सहनी ने PM नरेंद्र मोदी को तोहफे में दी मछली, ट्वीट कर बताई गिफ्ट देने की वजह