बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के पहले चरण का आज (गुरुवार) मतदान है. 18 जिलों में 121 सीटों पर वोटिंग है. इस बीच पटना से एक वीडियो सामने आया है जिसे आरजेडी प्रवक्ता और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर शेयर किया है. आरोप है कि आरजेडी समर्थकों को वोटिंग देने से रोकने की कोशिश की गई है. हालांकि इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है.

Continues below advertisement

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा है, "मतदान को प्रभावित करने के लिए वोट चोरों की कारस्तानी - धांधली के हथकंडे जारी हैं... बदलाव की जंग है, इसलिए अंतिम पल तक बूथ पर टिके रह कर सतर्क रहना निहायत जरूरी है. मतदान की प्रक्रिया को हिंसक बनाने की विरोधियों की नापाक मंशा को धैर्य व शांतिपूर्ण तरीके से नाकाम कर मतदान की गति को बरकरार रखते हुए भारी संख्या में बदलाव के लिए मतदान हो, ये सुनिश्चित करना है."

आरजेडी ने चुनाव आयोग को संज्ञान लेने को कहा

आरजेडी की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने वीडियो को शेयर कर लिखा है, "दानापुर में नसीरगंज घाट पर मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा है! मतदाताओं का आरोप है कि पुलिस नाव को बूथ पर नहीं जाने दे रही है. के. चू. आ. क्या इस मामले का संज्ञान लेकर अपनी निष्पक्षता दिखाएगी?" चुनाव आयोग को टैग कर लिखा है कि इसकी पड़ताल कीजिए.

Continues below advertisement

फर्जी मतदान के लिए दूसरे राज्यों से लाए गए लोग?

रोहिणी आचार्य ने एक और वीडियो शेयर किया है. वीडियो करनाल (हरियाणा) स्टेशन का बताया जा रहा है. ट्रेन में कुछ लोग बीजेपी का पट्टा लटकाए बैठे हैं. उनका कहना है कि वो बिहार में वोट देने के लिए जा रहे हैं. बीजेपी ने टिकट कटवाया है. इस वीडियो को रोहिणी ने शेयर किया है और लिखा है, "जनमत का हरण, हेराफेरी कर ही भाजपा - एनडीए सत्ता में बनी रहती है. फर्जी मतदान करने - कराने के लिए भाजपा शासित दूसरे राज्यों से लोगों को लाया गया है. ये सीधे तौर पर भाजपा - एनडीए की हार की हताशा को दर्शाता है."

यह भी पढ़ें- PHOTOS: लालू परिवार ने डाला वोट, राजश्री यादव भी दिखीं, तेजस्वी बोले- रोजगार के लिए वोट करिए