Nitish Kumar Reached Patna: दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रात में तकरीबन 9 बजे पटना पहुंच गए हैं. रविवार (2 जून) को ही वो दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, जहां उन्होंने पीएम मोदी से सोमवार को मुलाकात की और आज ही शाम वहां से पटना के लिए चले थे. पीएम मोदी से सीएम की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. 

नीतीश कुमार ने पीएम से की मुलाकात

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दोनों नेताओं के बीच चार जून को आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर ही कोई बातचीत हुई होगी. माना जा रहा है कि सरकार बनाने को लेकर भी दोनों नेताओं ने कुछ डील की होगी, क्योंकि चुनाव के तुरंत बाद पीएम से मुलाकात करना कोई यूं हीं बात नहीं होती. वो भी जबकि तमाम मीडिया एग्जिट पोल एनडीए की जीत दिखा रहे हैं. 

पीएम के साथ कोई डील को लेकर चर्चा 

इस बीच चर्चा ये भी है कि सीएम ने केंद्र सरकार में जेडीयू की क्या भूमिका होगी, इस पर बात की होगी. हालांकि पटना पहुंचकर सीएम सीधे अपने आवास के लिए रवाना हो गए. मीडिया वालों से कोई बातचीत नहीं हुई, लेकिन चर्चा जोरों पर है कि अगर चार जून को एनडीए की सरकार बनती है तो जदयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोई अहम जगह जरूर मिल सकती है, क्योंकि बिहार में बीजेपी का नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ मजबूत गठबंधन है.

हालांकि ये सारी बातें इस बात निर्भर करती हैं कि जेडीयू को बिहार में कितनी सीटें मिलती हैं, क्योंकि बिहार में जेडीयू को सीटों का नुकसान होता दिखाया गया है. अब चुनाव परिणाम आने के बाद ही सब कुछ साफ होगा. तब तक के लिए सबकी निगाहें चुनाव के नतीजे पर टिकीं हैं.  

ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'देश में एक बार फिर से जनता की सरकार आ रही', जीत के दावे के साथ लालू यादव का लोगों को शुक्रिया