Nitish Kumar Reached Mumbai: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ गुरुवार को मुंबई पहुंच गए हैं, जहां वे महाराष्ट्र की महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.  शपथ ग्रहण समारोह बिहार एनडीए के अन्य नेता भी पहुंचे है. महाराष्ट्र में सरकार गठन समारोह पहुंच कर सीएम नीतीश ने एनडीए की एकजुटता का बड़ा मैसेज दिया है, जो आने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन के फायदे पहुंचाएगा. 

मुंबई पहुंचने वाले नेताओं में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और सम्राट चौधरी शामिल हैं. इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने मुंबई पहुंच चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार नए मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में होगा और इसमें एनडीए के कई मुख्यमंत्री और नेता शामिल होंगे. 

बता दें कि महायुति यानी बीजेपी-शिवसेना शिंदे-एनसीपी पवार को 230 सीटों पर प्रचंड बहुमत मिला था. हालांकि यह तय था कि सीएम बीजेपी का ही होगा, लेकिन एकनाथ शिंदे की राजनीतिक चालबाजी और उनके मनाने में सरकार बनने में काफी समय लग गया. विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार का इस शपथ ग्रहण समारोह में जाना एनडीए के लिए शुभ संकेत भी माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: यात्रा शुरू करते ही विवादों में घिरे तेजस्वी यादव, कैसे देंगे बीजेपी के आरोपों का जवाब?