Bihar Teacher Viral Video: बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था की चर्चा तो बहुत होती रहती है लेकिन अनोखे तरह से पढ़ाने वाले शिक्षक भी खूब वायरल हुए हैं. समस्तीपुर के एक शिक्षक बैद्यनाथ रजक का वीडियो कई बार वायरल हुआ है जिसमें वो अलग-अलग तरीके से बच्चों को पढ़ाते हुए दिखते थे. अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें शिक्षक के रूप में एक युवक बोर्ड पर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गाना लिखने के बाद डांस करते हुए उसके बोल के साथ केमिस्ट्री का फॉर्मूला बता रहा है. इसको देखकर यूजर्स खूब मजे भी ले रहे हैं.


वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. युवक ने गाने के बोल के सामने केमिस्ट्री का फॉर्मूला भी लिख दिया है. फिर उसे एक-एक कर समझा रहा है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के जिस गाने को युवक ने बोर्ड पर लिखा है वह चार साल पुराना गाना है. गाने के बोल हैं, "मैं मरता था जिन होठों पर वह बिकने लगे हैं नोटों पर, दर्द कैसे मैं सहूं, तुझे बेवफा कहूं कि... कुछ और कहूं."



वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं


खेसारी लाल यादव के गीत को गाते हुए और डांस करते हुए युवक प्रत्येक बोल में केमिस्ट्री के फॉर्मूले को दर्शा रहा है. इस वीडियो को छपरा जिला के एक्स हैंडल पर डाला गया है. वीडियो कहां का है और कब का है इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


'गाना याद हो गया... फॉर्मूला नहीं'


वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए और मजे लेने लगे. एक यूजर ने लिखा, "हमारे टाइम में ऐसा टीचर क्यों नहीं था, अगर ऐसा टीचर हमारे टाइम में होता तो आज हम भी स्टेट टॉपर होते". एक यूजर ने लिखा, "अब यही स्तर रह गया है पढ़ाई का, मास्टर साहब नाचेंगे बच्चा लोग एग्जाम में बाप-बाप चिल्लाएगा." एक यूजर ने लिखा, "गाना याद हो गया, लेकिन एक फॉर्मूला नहीं याद हुआ".


यह भी पढ़ें- Watch: बिहार में स्टेज तोड़ डांस के बाद देखें ट्रक वाला वीडियो, यूजर्स बोले- 'ना छेड़खानी का डर, ना पंडाल का खर्च...'