बक्सर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) मंगलवार को बक्सर पहुंचे. वहां उन्होंने फिर से धर्म और कानून को लेकर बयान दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भी हमला बोला. गिरिराज सिंह ने कहा है कि धर्म परिवर्तन पर कानून बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के जनमानस को सपना दिखा कर कुर्सी बचा रहे हैं. शराबबंदी कानून लगा कर पहले हर घर शराब पहुंचाने के बाद प्रायश्चित करने के लिए गंगाजल पहुंचा रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भारत में पैदा हुए दूसरा जिन्ना बताकर जमकर निशाना साधा और कहा कि वह देश में हिंदू मुसलमान करके वोट मांगते हैं.


‘ओवैसी जैसा जिन्ना हमारे देश में पैदा नहीं होता’


गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में जल नल वाली योजना फ्लॉप है. नीतीश कुमार अब गंगा जल पहुंचा रहे हैं. ओवैसी को घेरते हुए कहा कि जिन्ना ने हमारे देश का बंटवारा किया. हमारे पूर्वजों से एक भूल अगर न हुई होती तो  टोटल ट्रांसफर हो गया होता. आज दोबारा ओवैसी जैसा जिन्ना हमारे देश में पैदा नहीं होता. वह समाज में विषमता पैदा करना चाहते हैं. देश की समृद्धि ज्यादा जरूरी है या हर चीज में मुसलमान हिंदू करने की जरूरत है. गिरिराज सिंह बोले कि  हमने कभी नहीं कहा कि सारे हिंदू एक हो जाएं, लेकिन वह तो बराबर कहते हैं कि मुसलमानों एक हो जाओ. ओवैसी देश के हिंदू मुसलमान करके अंदर वोट मांगते हैं.  अगर ओवैसी ऐसा करेंगे तो प्रतिक्रिया भी स्वाभाविक है.


राहुल गांधी पर हमला


आगे उन्होंने कहा कि राहुल और खड़गे को आरएसएस को जनने के लिए कई जन्म लेने होंगे. राहुल चाइना से सीख कर बोलते हैं. गुजरात चुनाव में कांग्रेस अपनी सीट बचा ले. राहुल गांधी मुल्ला मौलबी बन कर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. वह टुकड़े टुकड़े गैंग को जोड़ने का काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: शादी के बाद पहली रात ही पर फंदे पर लटकी मिली दुल्हन, दिल दहलाने वाली है कटिहार की ये घटना