पटनाः बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहत वाला बयान दिया है. माना जा सकता है कि बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे पर सरकार बहुत जल्द कुछ करेगी. सोमवार को जनता दरबार समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द जातीय जनगणना होगी. सभी अपने कार्यों में व्यस्त थे, लेकिन मेरी बात सब लोगों से हो गई है. हम पुनः एकजुट होकर जातीय जनगणना पर बात करेंगे.


दरअसल, जनता दरबार खत्म होने के बाद जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाहर आकर मीडिया से बात कर रहे थे इसी दौरान पत्रकारों ने जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर सवाल किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है. वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार ने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम पर कहा कि केंद्र से ही पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि की गई है. हो सकता है कुछ दिन के बाद स्थिति सामान्य हो जाए, लेकिन हम अभी कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हमारे पास संसाधन नहीं है. हम अभी दाम में कटौती करने की नहीं सोच रहे. पहले हमने किया था, लेकिन बार-बार दाम में वृद्धि हो रही है ऐसे में अभी इंतजार करने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में रामनवमी के दौरान मस्जिद पर जबरदस्ती फहराया गया भगवा झंडा, पुलिस ने की कार्रवाई


कई दिनों से हो रही जातीय जनगणना पर चर्चा


आपको बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई नेताओं की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो चुकी है. इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार यह कह चुके हैं कि- "जातीय जनगणना होने से सबको जानकारी हो जाएगी कि किसकी कितनी आबादी है. इससे किसी भी जाति की उपेक्षा नहीं होगी. इस पर बातचीत भी हुई है." वहीं, अगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बात करें तो लगातार इस मुद्दे को लेकर वे आगे रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Watch: झारखंड के देवघर में रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से नीचे गिरा शख्स, खाई में गिरने का ये वीडियो सहमा देगा