नालंदा: शिक्षक नियोजन में फर्जी तरीके से बहाली के मामले में गुरुवार को नालंदा जिले के सिलाव थाने में 10 फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया. यह मुकदमा निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक लाल मोहम्मद द्वारा कोर्ट के आदेश बाद कराया गया है. बता दें कि जिन शिक्षकों पर केस दर्ज कराया गया है, उनमें राजगीर एवं सिलाव प्रखंड नियोजन इकाई के शिक्षक शामिल हैं.


इन शिक्षकों पर दर्ज कराया गया मुकदमा


बता दें कि सिलाव प्रखंड नियोजन इकाई के आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाकी में पदस्थापित सुगंधा कुमारी, मध्य विद्यालय विंडीडीह में पदस्थापित अभिषेक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंधुपुर में पदस्थापित निभा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंधुपुर में पदस्थापित शिक्षक मनोज कुमार सुमन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धामर में पदस्थापित मनंजय कुमार, मध्य विद्यालय नीरपुर में पदस्थापित निभा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विद्यापीठ नालंदा में पदस्थापित स्वाति सिंह,आदर्श मध्य विद्यालय नालंदा में पदस्थापित अर्चना कुमारी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.  


Bhagalpur Blast: भागलपुर ब्लास्ट में 14 लोगों की मौत, 10 घायलों का मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज


इधर, राजगीर प्रखंड के बरनौसा पंचायत के नियोजन इकाई अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डिल्लू बिगहा के आशुतोष कुमार और प्राथमिक विद्यालय तेतरिया के अजीत कुमार पर मुकदमा कराया गया है. बता दें कि सिलाव प्रखंड सहित नालंदा जिला में फर्जी शिक्षकों की बहाली का मामला पूर्व से ही चर्चा में रहा है. सिलाव प्रखंड में 127 फर्जी शिक्षकों की सूची प्रकाश में आई थी, जिनकी नियुक्ति फर्जी तरीके से की गई है.


हाई कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई


हालांकि, इस मामले में स्थानीय से लेकर जिला स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा काफी शिथिलता बरती गई. कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में उच्च न्यायालय के आदेश बाद गुरुवार को सिलाव प्रखंड के आठ शिक्षकों के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ है. जबकि दो शिक्षक राजगीर प्रखंड क्षेत्र के हैं. इसके पूर्व भी कोर्ट के आदेश बाद निगरानी विभाग द्वारा दो शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी सिलाव व नालंदा थाने में दर्ज कराई गई थी.


(अमृतेश कुमार की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: बेटी को कॉल करके परेशान कर रहा था युवक, परिजनों को पता चला तो फिरा उनका सिर, फिर...


Hajipur Blast: हाजीपुर में अलमीरा फैक्ट्री में ब्लास्ट, हॉट चैंबर फटने से तीन मजदूर घायल, मची अफरा तफरी