पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) मंगलवार को राबड़ी आवास में मॉर्निंग वॉक करते दिखे. हालांकि मॉर्निंग वॉक का अंदाज उनका कुछ अलग स्टाइल में दिखा. हाथ में रूल (छड़ी) लिए और ट्रैक सूट पहनकर लालू यादव पुराने अंदाज में दिख रहे थे. इस दौरान लालू यादव ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्होंने जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) को तारापुर और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को कुशेश्वर स्थान भेजा है. इस दौरान एबीपी न्यूज के सवाल पर कि क्या जीत होगी तो लालू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी जीतेगी.


बता दें कि 30 अक्टूबर को बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हुए थे. आज नतीजे आने हैं. इससे पहले तेजस्वी यादव ने कुशेश्वर स्थान में मंगलवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है. तेजस्वी यादव ने चुनाव कार्य में निर्वाची पदाधिकारी के पद पर तैनात किए गए एसडीओ संजीव कुमार कापर को लेकर सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग नियम कायदा मानने वाले लोग हैं. हर गाइडलाइंस को माना है और मानते रहेंगे. हमलोग चुनाव जीत रहे हैं इसलिए साजिश रची जा रही है. तेजस्वी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक एसडीओ डीलर तक को धमका रहा है तो आप समझ जाइए कि क्या स्थिति है.






यह भी पढ़ें- Bihar News: दरभंगा में CM नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, चुनाव परिणाम आने से पहले लगाया बड़ा आरोप


छह साल बाद दिखा था प्रचार में पुराना अंदाज


गौरतलब हो कि लालू यादव बिहार में उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के लिए दिल्ली से पटना आए थे. तारापुर और कुशेश्वर स्थान में उन्होंने जोरशोर से प्रचार किया था और नीतीश कुमार पर हमला बोला था. छह साल बाद चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव अपने पुराने अंदाज में दिखे थे. पटना आने के बाद वे राबड़ी देवी के आवास में रह रहे हैं. मंगलवार को वैसे ही लालू यादव मॉर्निंग वॉक के दौरान एक अलग अंदाज में दिखे.  



यह भी पढ़ें- RJD ने जिस अधिकारी का ऑडियो वायरल किया था आज उसे ही मतगणना में लगाया गया, चुनाव आयोग पहुंचा मामला