Bihar By-election Result Updates: उपचुनाव में दोनों सीटों पर JDU ने हासिल की जीत, आरजेडी ने दिया कड़ा टक्कर

बिहार के तारापुर सीट पर जेडीयू ने जीत हासिल कर ली है. जेडीयू उम्मीदवार राजीव सिंह को कुल 78,966 वोट मिले हैं. जबकि आरजेडी उम्मीदवार को केवल 75,145 वोट ही मिले हैं.

abp news Last Updated: 02 Nov 2021 06:58 PM

बैकग्राउंड

बिहार की दो विधानसभा सीट मुंगेर के तारापुर (Tarapur Munger) और दरभंगा के कुशेश्वर स्थान (Kusheshwar Asthan Darbhanga) पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव की आज काउंटिंग है. तारापुर विधानसभा...More

तारापुर सीट पर जेडीयू ने जीत हासिल

बिहार के तारापुर सीट पर जेडीयू ने जीत हासिल कर ली है. जेडीयू उम्मीदवार राजीव सिंह को कुल 78,966 वोट मिले हैं. जबकि आरजेडी उम्मीदवार को केवल 75,145 वोट ही मिले हैं. इस सीट पर जेडीयू ने 3821 वोट से आरजेडी को हराया है.