Bihar By-Election 2024 News: बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बिहार के राजनीतिक मैदान में पहली बार उतरने वाली प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. लेकिन, पार्टी को तरारी विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदलना पड़ सकता है. इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
बता दें कि जन सुराज पार्टी ने तरारी विधानसभा सीट पर पूर्व सैन्य अधिकारी लेफ्टीनेंट जनरल एसके सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वे भोजपुर जिले के करथ गांव के मूल निवासी हैं, लेकिन सेना से रिटायरमेंट के बाद से वे लंबे अरसे से दिल्ली में परिवार के साथ रह रहे हैं. उनका बिहार के किसी भी जिले की वोटर लिस्ट में नाम नहीं है.
एसके सिंह का नाम दिल्ली के वोटर लिस्ट में होने के कारण उनकी उम्मीदवारी पर संकट आ गया है. नियमों के मुताबिक विधानसभा और विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारी के लिए किसी भी व्यक्ति का उस राज्य की वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है.
उतारना पर सकता है नया उम्मीदवारइसके अलावा लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी के लिए देश के किसी भी राज्य की वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है. बिहार के वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह की उम्मीदवारी में दिक्कत आ गई है. इसकी वजह से अब प्रशांत किशोर की जन सुरज पार्टी को तरारी विधानसभा सीट पर नया उम्मीदवार उतारना होगा.
बता दें कि पार्टी ने इमामगंज से डॉ. जितेंद्र पासवान, बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन और तरारी से एसके सिंह को प्रत्याशी बनाया था. रामगढ़ विधानसभा सीट पर उम्मीदवार का नाम का ऐलान नहीं किया गया था, ऐसे में अब पार्टी रामगढ़ सीट के साथ ही तरारी सीट पर बदले हुए उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है.
यह भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से अब तक 37 मौतें, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 7 महिलाएं समेत 21 गिरफ्तार, पढ़ें अपडेट